nc-workers-should-fully-support-the-people-in-this-hour-of-crisis-surjeet-singh-sasan
nc-workers-should-fully-support-the-people-in-this-hour-of-crisis-surjeet-singh-sasan

नेकां के कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में लोगों का पूरा सहयोग करें: सुरजीत सिंह सासन

जम्मू, 25 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल कांफ्रेंस के जिला ग्रामीण सचिव सरदार सुरजीत सिंह सासन ने रविवार को कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह सिंबल कैंप बाजार एसोसिएशन के प्रधान भी हैं और उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वह सरकार द्वारा सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करें ताकि इस लड़ाई में भारत को जीत मिल सके। नेकां नेता ने कहा कि देश में मौजूदा स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और देश में महामारी के कारण लोगों की लगातार मौतें हो रही है। सरकार द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह नियमों का पालन करते हुए इस लड़ाई के खिलाफ अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है और पार्टी हाईकमान द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह संकट की इस घड़ी में पूरी तरह से लोगों का साथ दें। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस लड़ाई में अपना पूरा सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in