nc-pays-tribute-to-bodhraj-bali-on-his-18th-death-anniversary
nc-pays-tribute-to-bodhraj-bali-on-his-18th-death-anniversary

नेकां ने बोधराज बाली को उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

जम्मू, 21 अप्रैल (हि.स.)। नेकां के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता बोध राज बाली को उनकी 18 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने लोगों के कल्याण और जम्मू और कश्मीर के विकास और प्रगति के लिए दिवंगत नेता के अपार योगदान पर प्रकाश डाला। नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा ने एक संदेश में कहा कि सर्वाेच्च उत्कृष्टता वाले नेता, राजनीतिक और प्रशासनिक कौशल वाले बोध राज बाली ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक क्षितिज पर एक अमिट छाप छोड़ी है। राणा ने कहा कि बाली ने विभिन्न क्षमताओं में गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया। जम्मू प्रांत में जमीनी स्तर पर नेकां को मजबूत करने में उनका योगदान उनके राजनीतिक करियर का एक उच्च बिंदु बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अनुभवी नेता ने लोगों की सेवा करके एक अलग पहचान बनाई जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करेंगी। बाली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सचिव रतन लाल गुप्ता ने कहा कि दिवंगत नेता ने प्रतिबद्धता के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि बाली ने शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और डॉ. फारूक अब्दुल्ला के साथ काम किया और सभी स्तरों पर पार्टी को आगे बढ़ाया। अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दशकों तक उनके राजनीतिक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने दिवंगत नेता को अपार गुणों का व्यक्ति बताया जो लोगों की समस्याओं को हल करने में सबसे आगे रहे। इस दौरान अजय कुमार सदोत्रा, सुरजीत सिंह सलाथिया, सरदार हरबंस सिंह, शेख बशीर अहमद, सज्जाद अहमद किचलू, सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, बाबू राम पाल, अब्दुल गनी मलिक, जावेद अहमद राणा, काजी जलाल उद दीन, बृजमोहन शर्मा, जुगल महाजन, टी.एस. वज़ीर और जगजीवन लाल, बिमला लूथरा, दीपेंद्र कौर, विजय लक्ष्मी दत्ता, सतवंत कौर डोगरा, सुरिंदर सिंह बंटी, विजय लोचन, सवर्ण लता, राकेश सिंह राका और अन्य नेताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in