Municipal President's Association, DDC member met Lt. Governor
Municipal President's Association, DDC member met Lt. Governor

नगरपालिका अध्यक्ष संघ, डीडीसी सदस्य ने उपराज्यपाल से भेंट की

जम्मू 11 जनवरी (हि.स.)। जम्मू प्रांत नगरपालिका प्रमुख प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की। इस अवसर पर राजिंदर सिंह चिब के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इंजीनियरिंग विंग की सेवाओं से संबंधित उपराज्यपाल को मांगों एवं मुद्दों का एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सभी नगरपालिका समितियों परिषदों में सफाई कर्मचारियों को तर्कसंगत बनाने हेतु, शक्तियों और अन्य मुद्दों से संबंधित प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल को अवगत करवाया। उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुद्दों और मांगों को शांतिपूर्वक सुना तथा कहा कि यूटी सरकार हाल ही में गठित नगर निकायों के नागरिक मुद्दों और आकांक्षाओं के निवारण के लिए व्यापक उपाय कर रही है। अतिरिक्त श्रीनगर से चुने गए डीडीसी सदस्य एजाज हुसैन ने भी उपराज्यपाल सेे भेंट की और सरकार को जम्मू-कश्मीर के लिए हाल ही में घोशित नई औद्योगिक विकास योजना और अन्य नीतियों के लिए धन्यवाद दिया जिनके द्वारा विषेश रूप से युवाओं को लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडलों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए सभी वास्तविक मुद्दों की जांच की जायेगी तथा उन्हें लोक कल्याण की उन्नति के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया। उपराज्यपाल ने डॉ. अब्दुल गनी द्वारा लिखित पुस्तक सीक्रेट ऑफ स्कॉरिंग मोर मार्क्स एंड पासिंग एनी एग्जाम आसानी ’को भी जारी किया। उपराज्यपाल ने लेखक को उनके प्रकाशन के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक जम्मू और कश्मीर और शेष भारत के महत्वाकांक्षी छात्रों की मदद करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in