municipal-council-is-erroneously-using-the-attendance-at-the-meeting
municipal-council-is-erroneously-using-the-attendance-at-the-meeting

बैठक में शामिल होने पर लगाई जाने वाली हाजिरी का गल्त इस्तेमाल कर रही नगर परिषद

कठुआ, 24 जनवरी (हिं.स.)। नगर परिषद के कुछ पार्षदों ने बैठकों के दौरान लगाई जाने वाली हाजिरी को विभिन्न प्रस्तावों में गल्त इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं। जिसके विरोध में आयोजित बैठक के दौरान पार्षदों ने बहिष्कार भी कर दिया। बहिष्कार करने वालों में भाजपा के पार्षद अनिरुदध शर्मा, भूपेंद्र राज, रेनू बाला और जोगेंद्र पाल शामिल रहे। पार्षद अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि बैठक में शामिल होने पर लगाई जाने वाली हाजिरी को नगर परिषद बतौर विभिन्न प्रस्तावों में बहुमत के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। हालांकि यह मुद्दा उन्होंने पहले भी उठाया था लेकिन इसपर कोई गौर नहीं हुआ जिसके चलते उन्हें मजबूर होकर बैठक का बायकाट करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर हाजिरी को ही बहुमत बताना है और बिना चर्चा के ही प्रस्तावों को पास करना है तो यह गलत होगा। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मेें भी कई प्रस्तावों पर अधिकतर पार्षदों की राय नहीं बनती लेकिन नगर परिषद ने हाजिरी को ही बहुमत बताकर प्रस्तावों पर मुहर लगाई है जोकि गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं है लेकिन नगर परिषद सफाई कर्मियों को अधिकारियों और नेताओं के घरों में भेज रही है। सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की बुरी हालत है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं चलने दिया जाएगा। वहीं, इस संबंध में नगर परिषद के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि बैठक में भाग लेने के बाद पार्षद बाहर गए हैं। बायकाट के बारे में उन्हें नहीं पता, पार्षदों ने हाजिरी अलग और प्रस्तावों पर हस्ताक्षर अलग करवाए जाने की मांग की थी, जिसे सहमति दी गई है। हिंदुस्थान समाचार/सचिन/बलवान।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in