mp-jugal-kishore-inaugurates-35-crore-pmgsy-roads-in-samba
mp-jugal-kishore-inaugurates-35-crore-pmgsy-roads-in-samba

सांसद जुगल किशोर ने सांबा में 3.5 करोड़ की पीएमजीएसवाई सड़कों का किया उद्घाटन

सांबा, 11 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने रविवार को गाँव समैलपुर, बड़ौड़ी, राख अंब टाल्ली का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ डीडीसी के चेयरमैन केशव दत्त, डीडीसी सदस्य सुभाष भगत, डीडीसी सदस्य रमेश कुमार, डीडीसी सदस्य शमीम बेगम और बीडीसी सदस्य कमलेश कुमारी, रजनी कुमारी भी थे। उन्होंने जिला सांबा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई 3.50 करोड़ रुपये की सड़कों का उद्घाटन किया। संसद के सदस्य जुगल किशोर शर्मा ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बड़ी ब्राह्मणा में बड़ौडी गांव से बड़ी खड्ड तक सड़क का उद्घाटन किया। इस पर 2.30 करोड़ लागत आई है और यह चार किलोमीटर लम्बी है। इसके अलावा सांबा विधानसभा में रक अंब टाली से मनोहर गोपाल तक 2.05 किलोमीटर लम्बी सड़क का उदृघाटन किया जिस पर एक करोड़ लागत आई है। परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 3.50 करोड़ है। सांसद ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण क्षेत्रों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रमुख रूप से केंद्र प्रायोजित योजना है और ये दोनों सड़कें एसटी समुदाय को प्रमुखता से कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ और सबका विकास के लिए काम कर रहे हैं और हर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समान विकास हो रहा है। आज हर व्यक्ति को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ मिल रहा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी लोगों के लिए शुरू की गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in