श्रावन मास के चतुर्थ सोमवार को मंदिरों में काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
श्रावन मास के चतुर्थ सोमवार को मंदिरों में काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

श्रावन मास के चतुर्थ सोमवार को मंदिरों में काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

उधमपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास का 27 जुलाई को चतुर्थ सोमवार था। इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा। प्रातः से ही लोग मंदिरों में पहुंच रहे थे तथा वहां भगवान शिव की पिंडी को दूध व जल से अभिषेक कर रहे थे। इसके अतिरिक्त अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर रहे थे। इस अवसर पर लोगों ने उपवास ही रखे। इससे पहले सुबह शहर वासियों ने प्रसिद्ध देविका नदी में स्नान किया तथा वहां के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। सुद्धमहादेव पाप नाशिनी बावली में लोगों ने स्नान किया तथा भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना की जिले के अन्य भागों में भी यह पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in