प्रधानमंत्री मोदी ने लेह पहुंचकर चीन को एक बड़ा संदेश दिया है-रविंद्र रैना
प्रधानमंत्री मोदी ने लेह पहुंचकर चीन को एक बड़ा संदेश दिया है-रविंद्र रैना

प्रधानमंत्री मोदी ने लेह पहुंचकर चीन को एक बड़ा संदेश दिया है-रविंद्र रैना

जम्मू, 03 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक लेह यात्रा को लेकर जहां एक ओर देशवासी व जवान बेहद उत्साहित हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी उत्साह खुलकर नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के लेह दौरे को लेकर शुक्रवार को जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लेह पहुंचकर चीन को एक बड़ा संदेश दिया है और इसके साथ ही वहां मौजूद जवानों का भी मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वयं एक वीर योद्धा हैं। वह एक सोलजर हैं। एक वीर सैनिक की तरहं देश की सेवा में जुटे हैं और लद्दाख के अंदर भारतीय सेना के जाबाज वीर सैनिकों ने चीन की हर साजिश को विफल किया है। उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में चीन के विश्वासघात पर जबरदस्त प्रतिघात किया हमारे बहादुर सेना के जवानों ने और पूरी दूनिया में भारतीय सेना की जय-जयकार हुई। उस वक्त चीन के साथ लगती नियंत्रण रेखा के फार्वड पोस्ट पर जाकर भारतीय सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने का काम हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इसी के साथ उन्होंने चीन और पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया है कि हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुहतोड़ जवाब देने के लिए हम तैयार हैं। चीन की हर साजिश से निपटने के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वय लद्दाख घाटी का दौरा करके नियंत्रण रेखा के साथ सटे हुए फार्वड पोस्ट पर जाकर भारतीय सेना के जवानों को जब उन्होंने गले लगाया तो दुश्मनों को यह एक संदेश है कि चीन हो या पाकिस्तान हो किसी की भी गुस्ताखियों और नाफरमानियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in