members-of-bjp-transport-cell-distributed-masks-and-sanitizers-to-the-needy
members-of-bjp-transport-cell-distributed-masks-and-sanitizers-to-the-needy

भाजपा ट्रांसपोर्ट सेल के सदस्यों ने जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए

कठुआ 27 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते जहां देशभर में लाॅकडाउन की स्थिति बनी हुई है, लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद है, मात्र आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है। इस लाॅकडाउन के चलते गरीब लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर इन गरीब लोगों की मदद और उन्हें जागरूक करने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां, समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। सेवा भाव से समाजिक कार्यों को जारी रखते हुए कठुआ बीजेपी ट्रांसपोर्ट सेल ने भी गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उन्हें मास्क सैनिटाइजर वितरित किए और उन्हें इस महामारी से संबंधित जागरूक किया। बीजेपी ट्रांसपोर्ट सल के कन्वीनर देवेंद्र सिंह गोल्डी व भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के सदस्य सुरखू राजपूत सहित अन्य सदस्यों ने जिला कठुआ के अधीन पड़ते माह पाटी क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद लोगों को मास्क सैनिटाइजर वितरित किए और महामारी से बचाव के लिए उन्हें जागरूक किया। भाजपा ट्रांसपोर्ट सेल के सदस्यों ने माह पाटी गांव के जरूरतमंद परिवारों के घर-घर जाकर लोगों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर उन्हें मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उचित इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया और उन्हें कहा गया कि जरूरी काम पड़ने पर ही बाहर निकले। वही ट्रांसपोर्ट सेल के सदस्यों ने गांववासियों को अपने मोबाइल नंबर दिए और लोगों को आश्वासन दिया कि अगर इस लाॅकडाउन और महामारी के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई मदद चाहिए हो तो वे जारी किए गए मोबाइल नंबरों पर फोन करें, ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सकें। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in