members-of-barwal-athletes-club-ran-40-km-in-memory-of-pulwama-martyrs-police-chief-shailendra-mishra-and-other-officers-paid-tribute-to-the-martyred-soldiers-by-keeping-a-two-minute-silence
members-of-barwal-athletes-club-ran-40-km-in-memory-of-pulwama-martyrs-police-chief-shailendra-mishra-and-other-officers-paid-tribute-to-the-martyred-soldiers-by-keeping-a-two-minute-silence

बरवाल एथलीट्स क्लब के सदस्यों ने पुलवामा शहीदों की याद में 40 किलोमीटर दौड़ लगाई, पुलिस प्रमुख शैलेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

कठुआ, 14 फरवरी (हि.स.)। पुलवामा हमले को 2 वर्ष पूरे हो चुके हैं, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान जोकि बस में बैठ कर कश्मीर की ओर जा रहे थे कि आंतकवादियों ने उन पर कायराना हमला कर दिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। उन्ही शहीदों की याद में 14 फरवरी रविवार को विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए गए। इसी में कठुआ के बरवाल एथलीट्स क्लब द्वारा पुलवामा शहीदों की याद में 40 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। वहीं इनके साथ कठुआ पुलिस प्रमुख शैलेंद्र मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी दौड़ लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बरवाल एथलीट्स क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह पठानिया ने बताया कि 40 किलोमीटर की दौड़ उन शहीदों के नाम जिन्होंने 14 फरवरी 2019 को अपने प्राणों की आहुति दी। मैराथन का आयोजन बरवाल गांव से शुरू किया गया जोकि बाया पल्ली, नगरी, चन्नग्रां, से होते हुए नगरी बस अड्डे पर पहुंचे। जहां पर पुलिस प्रमुख शैलेंद्र मिश्रा, एएसपी रमनीश गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने इस मैराथन में भाग लिया। मैराथन में भाग लेने वाले युवाओं की जुबां पर भारत माता की जय, पुलवामा शहीद अमर रहें, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे थे। नगरी बस अड्डा से लेकर शहीदी चैक तक दौड़ लगाई इसके बाद शहीदी चैक में इस दौड़ का समापन हुआ। इसी बीच दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस प्रमुख डॉ. शैलेंद्र मिश्रा ने बताया के पुलवामा शहीदों की याद में 40 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें कठुआ पुलिस ने भी भाग लिया है। वहीं उन्होंने बरवाल एथलीट्स क्लब की इस पहल की सराहना की। जिला पुलिस प्रमुख शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि वैलेंटाइन जैसे पश्चिमी सभ्यता के त्योहारों को युवा भूल चुके हैं और अपने देश के लिए युवाओं का जज्बा बढ़ रहा है। इसकी जीती जागती मिसाल बरवाल एथलीट क्लब के सदस्यों ने दी है। जिन्होंने पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 40 किलोमीटर मैराथन दौड़ लगाई। उन्होंने कहा कि युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि जिस प्रकार देश का जवान अपना खून बहा कर देश की आन मान के लिए बलिदान दे देता है, उसी प्रकार देश का युवा भी अपना पसीना बहाकर इस तरह की मैराथन में भाग लेकर देशभक्ति का प्रमाण देते हैं और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in