massive-meeting-in-bassi-now-chadak-fraternity-will-turn-to-punjab
massive-meeting-in-bassi-now-chadak-fraternity-will-turn-to-punjab

बस्सी में विशाल बैठक, अब पंजाब का रुख करेगी चाढ़क बिरादरी

बड़ी ब्राह्मणा, 28 फरवरी (हि.स.)। जिला साम्बा की बड़ी ब्राहम्णा तहसील के गांव बस्सी कलां में रविवार को चाढ़क बिरादरी के सदस्यों योगराज सिंह, गोपाल सिंह, स्वर्ण सिंह ने बैठक का आयोजन किया जिसमें बिरादरी प्रमुख राकेश चाढ़क, अशोक चाढ़क महासचिव, शाम सिंह वित्त सचिव, रतन सिंह सयुंक्त सचिव, व अन्य ने भाग लिया। इस बैठक में अनेक मामलों पर चर्चा हुई व बिरादरीजनों के सवालों का जवाब देते हुए महासचिव अशोक सिंह चाढ़क ने इतिहास, संस्कृति, कार्यशैली व वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बिरादरी आगामी सप्ताह पंजाब के गांव बडगोई, ओआंखा, नूना वर्कता, पंडोरी महंतां, आरोली आदि में जाकर बैठकें करने सहित चाढ़क परिवारों को चौदह मार्च की वार्षिक मेल में भाग लेने हेतु आग्रह करेगी। उल्लेखनीय है कि चाढ़क बहुल 84 गांव से चारबा, जरोआल व वुदवाल गांव देश के विभाजन के समय सीमा के उस पार चले गये व इन गांव के लोग पंजाब में आकर बस गये थे। महासचिव के अनुसार आज की बैठक में सर्वाधिक सदस्य बनाए गये जबकि शाखा सभाओं की घोषणा कागजों की जांच के उपरांत की जाएगी। प्रधान राकेश चाढ़क सहित गोपाल सिंह ने भी बैठक को सम्भोधित किया। बैठक के दौरान प्रधान व महासचिव द्वारा चौदह मार्च की वार्षिक मेल में भाग लेने हेतु कहने सहित आपसी भाईचारा बनाने सहित हर वर्ग व जाति संग मधुर संबंध रखने की बात कही गई। इसके अलावा नशा युक्त पदार्थों से दूर रहने का भी आह्वान किया गया। बिरादरी के प्रतिनिधियों ने कहा कि अब कुछ गांव बाकि रहे हैं व वहां बैठके आयोजित करने व शाखाएं बनाने के बाद समूची कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी। बैठक में स्थानीय वुद्दीजीविओं सहित युवा वर्ग ने भी भाग लिया। इनमें प्रीतम सिंह, स्वर्ण सिंह, जसवंत सिंह, प्रवीन सिंह, सुखदेव सिंह, सूरम सिंह, चरनजीत सिंह आदि प्रमुख थे। बताते चलें कि इन दिनों अखिल भारतीय चाढ़क बिरादरी अपने सदस्यता अभियान हेतु कमर कसे हुए है व ग्रामीण क्षेत्र में हर सप्ताह दो बैठकें कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in