made-people-aware-by-riding-30-km-cycle-on-international-day-of-child-labor
made-people-aware-by-riding-30-km-cycle-on-international-day-of-child-labor

बाल श्रम अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर 30 किलोमीटर साइकिल सवारी कर लोगों को किया जागरूक

कठुआ 12 जून (हि.स.)। बाइसिकल फॉर चेंज क्लब, कठुआ ने शनिवार को बाल श्रम के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर लोगों को बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक करने और बच्चों को उनके बचपन को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए 30 किलोमीटर की छोटी सवारी का आयोजन किया। आज की सवारी में बाइसिकल फॉर चेंज क्लब कठुआ के साइकिल चालकों में मनिंद्र सिंह, राहुल शर्मा, दीप शर्मा, अजय शर्मा, सुमित संब्याल, सुखप्रीत सिंह, निखिल और अन्य ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। साइकिल सवारी कैप्टन सुनील चौधरी चौक से कोविड-19 के सभी प्रचलित एसओपी को ध्यान में रखते हुए शुरू हुई और शास्त्री नगर, हटलीमोड़, लखनपुर, धन्ना, बसंतपुर, बरनी से होते हुए कैप्टन एस सी चैक पर समाप्त हुई। वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए बाइसिकल फॉर चेंज क्लब कठुआ के सीनियर साइकिलिस्ट मनिंद्र सिंह ने कहा कि इस आयोजन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बचपन की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और लोगों को समाज में प्रचलित इस कदाचार को रोकने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा सीनियर साइकिलिस्ट एडवोकेट राहुल शर्मा ने कठुआ के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पास के निराश्रित बच्चों को शिक्षा हासिल करने में मदद करें और बाल श्रम या किसी अन्य बच्चे से संबंधित दुर्व्यवहार की जानकारी संबंधित अधिकारियों को जरूर दें। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in