Made aware about the schemes of the government by setting up camp
Made aware about the schemes of the government by setting up camp

कैंप लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक

मीरा साहिब, 12 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की तरफ से मंगलवार को करण इशब संस्था के सहयोग के साथ ब्लॉक मीरा साहिब के गांव टाली मोड में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। संस्था के प्रधान तेजिंदर कौर की अध्यक्षता में लगाए गए इस कैंप के दौरान बोर्ड के शिक्षा अधिकारी एस.के नाजी ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि सरकार द्वारा लोगों को अपना रोजगार चलाने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया गया है जिससे लोग लाभ उठा सकते हैं और इसके लिए सरकार द्वारा कम दरों पर लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ साथ युवा वर्ग को भी इन योजनाओं से लाभ उठाने के लिए आगे आने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना रोजगार चला सकें। इस अवसर पर मुख्य तौर पर मौजूद बीडीसी चेयरमैन दलीप कुमार ने पंचायत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजनाओं का लाभ उठाएं और अपना रोजगार खोलें और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाएं। चेयरमैन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं जिसका लाभ उठाने के लिए हम सब को आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर सरपंच गुरमीत कौर सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in