lt-governor-offers-prayers-at-shri-amarnathji-cave
lt-governor-offers-prayers-at-shri-amarnathji-cave

उपराज्यपाल ने श्री अमरनाथजी गुफा में की पूजा-अर्चना

श्रीनगर, 28 जून (हि.स.)। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा में पूजा अर्चना की। उपराज्यपाल ने सेना, नागरिक प्रशासन, पुलिस और श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूजा की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि भगवान शिव का दिव्य आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और खुशी सुनिश्चित करे और हमें चल रहे स्वास्थ्य संकट से उबरने की शक्ति प्रदान करे। उपराज्यपाल कहा कि वार्षिक तीर्थयात्रा जम्मू और कश्मीर के अद्भुत सांस्कृतिक समन्वय की परंपरा की गवाही देती है। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण जारी स्थिति को देखते हुए श्री अमरनाथ जी यात्रा रद्द कर दी गई है। हालांकि भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए श्राइन बोर्ड ने पवित्र गुफा मंदिर से सुबह और शाम की आरती के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है, इसके अलावा सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान पिछले अभ्यास के अनुसार पवित्र गुफा में किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए कई उपाय किए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए हर व्यवस्था की गई है कि आरती और अन्य अनुष्ठानों के दौरान कोविड के उचित व्यवहार का पालन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और विशेष रूप से भक्तों के लिए समर्पित ऐप पर 30 मिनट के लिए सुबह 6 बजे आरती और शाम 5 बजे आरती का प्रसारण किया जाना है। इस दौरान उपराज्यपाल के साथ लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 15 कोर, मंडलायुक्त कश्मीर पांडुरंग के पोले, उपायुक्त अनंतनाग डॉ. पीयूष सिंगला, डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज (एसकेआर) अब्दुल जब्बार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएएसबी अनूप कुमार सोनी के अलावा सेना, पुलिस, सीआरपीएफ और श्राइन बोर्ड के अधिकारी भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in