श्रावण मास के पहले सोमवार से मंदिर में भगवान शिव की आराधना शुरू
श्रावण मास के पहले सोमवार से मंदिर में भगवान शिव की आराधना शुरू

श्रावण मास के पहले सोमवार से मंदिर में भगवान शिव की आराधना शुरू

आर.एस. पुरा, 06 जुलाई (हि.स.)। श्री राधा कृष्ण मंदिर आर.एस. पुरा में सोमवार को ध्वजारोहन के साथ के श्रावण मास में भगवान शिव की होने वाली पूजा-अर्चना शुरू हो गई। ध्वजारोहन करने की रसम श्री राधा माधव ट्रस्ट के चेयरमैन महंत राजेश बिट्टू द्वारा अदा की गई। जबकि इस अवसर पर कई श्रद्धालु भी उनके साथ थे। महंत ने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमवार से मंदिर में भगवान शिव की आराधना शुरू हो गई है और अखंड जल अभिषेक पूरा माह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में हर साल इस माह में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस साल कोरोना वैश्विक महामारी के चलते बड़े स्तर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द किया गया है और सभी श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वह अपने घरों में ही रहकर भगवान भोले नाथ के नाम का जाप करें और उनसे प्रार्थना करें कि विश्व भर में जो बीमारी फैली हुई है उस से जल्द लोगों को छुटकारा मिले। महंत ने बताया कि रोजाना सुबह-शाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म है इस माह का अहम महत्त्व है और इस माह के दौरान जो भी भक्त सच्चे मन से अराधना करता है उसकी भगवान शिव मनोकामना जरूर पूर्ण करते हैं और उन्हें भगवान शिव पर पूरा भरोसा है कि वह इस माह में ही लोगों को सभी संकटों से दूर करेंगे और जो सभी भगवान के दरबार बंद पड़े हुए हैं वे जल्द ही खुलेंगे। इस मौके पर उनके साथ राहुल शास्त्री, कालाराम सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in