local-youth-of-chadwal-accuse-officers-posted-at-bdo-office-demand-10-commission-for-release-of-payment-after-completing-tender-work
local-youth-of-chadwal-accuse-officers-posted-at-bdo-office-demand-10-commission-for-release-of-payment-after-completing-tender-work

चडवाल के स्थानीय युवाओं ने बीडीओ कार्यालय में तैनात अधिकारियों पर लगाया आरोप, कहा टेंडर वर्क पूरा करने के बाद पेमेंट रिलीज करवाने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन की करते हैं मांग

कठुआ, 3 फरवरी (हि.स.)। जिला कठुआ के अधीन पड़ती तहसील मढ़हीन के वीडीओ कार्यालय में टेंडर वर्क पूरा करने पर पेमेंट रिलीज करवाने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन देनी पड़ती है, यह आरोप लगाए हैं ब्लॉक के कुछ स्थानीय युवाओं ने। स्थानीय युवाओं का कहना है कि एक तो पहले से ही देश के युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही, अगर युवा आत्मनिर्भर के तहत अपनी पंचायतों में कोई विकास कार्य का टेंडर लेते हैं तो काम पूरा करने के बाद पेमेंट रिलीज करने के लिए संबंधित विभाग कमीशन की मांग करते हैं। उन्होंने बीडीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्यों का भुगतान लेने के लिए उनसे वीडीओ कार्यालय मढ़हीन में तैनात कुछ कर्मचारी उनसे 10 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं और जो भी इनको 10 प्रतिशत कमीशन देने के लिए राजी हो जाता है, उसका भुगतान सबसे पहले करते हैं और जो कोई इन्हें कमीशन देने से इनकार करता है तो उसके भुगतान को महीनों लगा देते हैं या भिन्न भिन्न प्रकार की तरूट्टियां उसमें निकालते हैं। वही इस संबंध में वीडीओ मढ़हीन से संपर्क साधा तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते इसके लिए उनके आला अधिकारी से संपर्क करना होगा। इसी बीच एसीडी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान मे अभी ऐसा कोई मामला लिखित तौर पर नहीं आया है। अगर ऐसा करता कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मढ़हीन ब्लॉक में पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस किसी की भी पेमेंट का भुगतान नहीं हो रहा और भुगतान के लिए कोई उनसे पैसे की मांग कर रहा है तो वे उनके कार्यालय में मिले और लिखित में उनकी शिकायत दें, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाऐगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in