local-people-of-war-5-protested-due-to-delay-in-construction-work-of-street-drain
local-people-of-war-5-protested-due-to-delay-in-construction-work-of-street-drain

गली नाले के निर्माण कार्य में देरी की वजह से वार्ड़ 5 के स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

कठुआ 11 मई (हि.स.)। कठुआ के वार्ड नंबर 5 के स्थानीय लोगों ने नगर परिषद कठुआ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वार्ड 5 के स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 4 महीने से उनके वार्ड़ में गली और नाले का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से गली की खस्ता हालत से रोजाना हादसे हो रहे हैं और गंदगी का आलम पसरा हुआ है। मंगलवार को वार्ड नंबर 5 के स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे दिवाकर शर्मा, अमरनाथ, मितुल महाजन, सचिन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि एक तरफ कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ-सफाई का हवाला दे रही है, लेकिन पिछले 4 महीने से उनकी गली का निर्माण कार्य अधर में लटका है। 4 महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड के लोग पिछले चार महीने से परेशान हो रहे हैं और कोई भी इनकी समस्या को हल करने के लिए आगे नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि वार्ड पांच के पार्षद को भी इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन वार्ड के पार्षद का कहना है कि काम में देरी ठेकेदार कर रहा है ना कि नगर परिषद कठुआ। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि वार्ड नंबर 5 की गली और नाले का निर्माण कार्य चल रहा है उसे जल्द पूरा करवाया जाए और जिस ठेकेदार को काम दिया गया है उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड़ पांच के लोग कोरोना से बाद में मरेंगे पहले अन्य बीमारियों से ही मर जाएंगे। स्थानीय निवासी ने कहा कि अगर उनके वार्ड़ में कोई बीमार होता है तो अस्पताल तक जाने के लिए गली में ऑटो तक नहीं पहुंचता, लोगों को आने-जाने में कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन वार्ड के पार्षद और नगर परिषद के अध्यक्ष आंखें मूंद कर बैठे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी गली और नाले का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजाना आ रही परेशानियों से निजात मिल सके। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in