local-people-of-malaman-panchayat-protest-against-water-power-department-over-drinking-water-problem
local-people-of-malaman-panchayat-protest-against-water-power-department-over-drinking-water-problem

पेयजल की समस्या को लेकर मलामन पंचायत के स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

कठुआ, 6 मार्च (हि.स.)। जैसे जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है वैसे वैसे जिला कठुआ के कंडी क्षेत्रों में पानी की समस्या बढ़ना शुरू हो गई हैं। जिला कठुआ के ब्लॉक बरनोटी की पंचायत जखोल के मलामन गांव के स्थानीय निवासियों ने शनिवार को जल शक्ति विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पंचायत जखोल के सरपंच का कहना है कि 2017 में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसमें निर्माण के दौरान पाइप लाइन उखाड़ गई थी। लेकिन सड़क निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है लेकिन आज तक उस पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया। जिसकी वजह से उनकी पंचायत में पिछले तीन साल से पेयजल की किल्लत है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि इसी संबंध में कई बार जल शक्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता से भी मुलाकात की है और उन्होंने भी आश्वासन पे आश्वासन ही दिए हैं जबकि हल कोई नहीं निकाला गया। स्थानीय गांव वासियों का कहना है कि पानी के बिना कोई जिंदगी नहीं है, रसोई में पानी, बाथरूम के लिए पानी, पीने के लिए पानी, लेकिन पिछले 5 सालों से पानी की किल्लत से स्थानीय लोग कुएं का पानी पीने के लिए मजबूर हैं जोकि पीने के लायक भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जाएगा, गांव में एकमात्र कुआं भी सूख जाएगा उसके बाद पानी के लिए महनाल प्राचीन मंदिर से पानी लाना पड़ता है जो कि काफी दूर है। स्थानीय गांव वासियों का कहना है कि जल शक्ति विभाग के अधिकारी से मुलाकात की तो उन्होंने दो-तीन टैंकर रोजाना भेजना शुरू किए थे, लेकिन दो तीन टैंकरों से पूरे गांव में जल अपूर्ति नहीं होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गर्मियों का मौसम आ रहा है और कृपया मलामन गांव के लिए पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मलामन गांव में जो ट्यूबेल है उसकी मोटर भी खराब पड़ी है अगर वह मोटर भी ठीक कर दी जाती है तो काफी हद तक राहत मिल सकती है। वही गांव वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी की समस्या का हल जल्द नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन राष्ट्रीय राजमार्ग भी जाम करना पड़ेगा तो वह परहेज नहीं करेंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in