local-eunuchs-protested-against-illegal-erection-by-outside-eunuchs-in-block-mothless-sarpanches-allowed-to-intervene-in-favor-of-local-eunuchs-to-work
local-eunuchs-protested-against-illegal-erection-by-outside-eunuchs-in-block-mothless-sarpanches-allowed-to-intervene-in-favor-of-local-eunuchs-to-work

बाहरी किन्नरों द्वारा ब्लॉक मढ़हीन में अवैध ढंग से वसूली करने पर स्थानीय किन्नरों ने किया विरोध, सरपंचों ने स्थानीय किन्नरों के हक में हस्तक्षेप कर काम करने की दी अनुमति

कठुआ, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के ब्लॉक मढ़हीन के अंतर्गत पड़ती पंचायतों के सरपंचों द्वारा एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बाहरी राज्यों से आने वाले किन्नर समुदाय द्वारा हीरानगर तहसील में अवैध ढंग से वसूली करना और अवैध गतिविधियां चलाने पर चर्चा की गई। इसी संबंध में ब्लॉक मढ़हीन के अधीन पड़ती विभिन्न पंचायतों के सरपंचों ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें हीरानगर तहसील के स्थानीय किन्नर भी मौजूद रहे। चढ़वाल पंचायत के सरपंच सिमांत शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया के तहसील हीरानगर के ब्लॉक मढ़हीन में कुछ बाहरी राज्य के किन्नर क्षेत्र में अवैध ढंग से वसूली कर रहे हैं और अवैध गतिविधियां चला रहे हैं, जिसके चलते तहसील हीरानगर के स्थानीय किन्नर समुदाय का नाम खराब किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि इसी संबंध में स्थानीय किन्नर बाबा मदन लाल उर्फ अंजू उनसे मिले और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। इसमें उन्होंने बताया कि पिछले 40 सालों से तहसील हीरानगर में शादी ब्याह और बच्चों के जन्म पर तहसील हीरानगर के लोगों के घरों से बधाई ले रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से बाहरी राज्य के किन्नर और एक कठुआ का किन्नर जिसका नाम सरोज है वह उनके क्षेत्र में आकर लोगों से अवैध ढंग से बधाई मांग रहे है जोकि गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि बिते दिनों मढ़हीन ब्लाक के लदवाल पंचायत में कठुआ इलाके की सरोज नामक किन्नर किसी के घर पर बधाई की मांग कर रही थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और लदवाल पंचायत के सरपंच और स्थानीय लोगों ने उनको वहां से खदेड़ दिया था। शर्मा ने बताया कि हीरानगर तहसील में बाबा मदन लाल उर्फ अंजू जोकि क्षेत्र के स्थानीय निवासी हैं और पिछले 40 साल से इस क्षेत्र में किन्नर की गतिविधियां चला रहे हैं। इसलिए मढ़हीन ब्लॉक के अधीन पड़ते सभी सरपंचों ने हस्तक्षेप करके उन्हें क्षेत्र में बधाई मांगने की अनुमति दी है। जिसमें सरपंच सीमांत शर्मा, विनय, राहुल, मदन, योगेश, मोहनलाल, राज, सतपाल भगत, प्रीतम सिंह, सहित अन्य सरपंचों ने हस्तक्षेप करके बाबा मदनलाल को क्षेत्र में किन्नर संबंधित काम करने की अनुमति दी है। किन्नर बाबा मदन लाल उर्फ अंजू का कहना है कि वह इस क्षेत्र की स्थानीय निवासी है और पिछले 40 वर्ष से किन्नरों के साथ इस क्षेत्र में काम कर रही हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से बाहरी राज्य पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित कठुआ से कुछ किन्नर अवैध ढंग से उनके क्षेत्र में आकर अवैध बधाई मांग रहे हैं और लोगों को परेशान करते हैं। जिसके विरोध में उन्होंने स्थानीय सरपंचों के साथ बातचीत कर हल निकालने की मांग की थी। जिसपर हीरानगर के मढ़हीन ब्लाॅक के स्थानीय सरपंचों ने हस्तक्षेप करके उन्हें क्षेत्र में काम करने की अनुमति दी है, जिसकी एक कापी संबंधित थाना राजबाग में भी जमा करवा दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि जो बाहरी राज्य से जो किन्नर समुदाय के लोग उनके क्षेत्र में आकर अवैध वसूली का धंधा कर रहे हैं उनकी जांच करके उन पर शिकंजा कसा जाए। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in