Live and let the organization distribute warm clothes to the needy people in Chanunata
Live and let the organization distribute warm clothes to the needy people in Chanunata

जियो और जीने दो संगठन ने चनुनता में जरूरमंद लोगों में बांटे गर्म कपड़े

उधमपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन जियो और जीने दो के प्रधान तारिक शाह और सदस्यों द्वारा उधमपुर के चनुनता गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया। वहां मौजूद जरूरतमंद परिवार के सदस्यों में कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा पिछले कई वर्षों से ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ संगठन गरम कपड़े वितरित करने का कार्य भी कर रहा है। हमारे संगठन द्वारा चलाए जा रहे क्लॉथ बैंक का लाभ तमाम जरुरतमंद परिवारों को पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। संगठन ने समाज में हमेशा प्रयास किया है कि जरुरतमंद परिवार के लोगांे को हर संभव मदद प्रदान की जा सके । संगठन द्वारा पहले भी दूरदराज के इलाकों में ऐसे शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें बसंतगढ़, लाटी, पंचैरी, बटोत और कई अन्य इलाके शामिल हैं। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज चनुनता गांव में यह शिविर लगाया गया है। संगठन आगे भी जरुरतमंद परिवारों की मदद के कदम उठाता रहेगा और कई अनेक सामाजिक मुद्दों पर कार्य जारी रखेगा। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह के साथ डीडीसी चेयरमैन जट्टू राम, सरपंच मोहन सिंह, सदस्य एजाज अली, राजेश, पवन, संतोष कुमारी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in