liquor-vendors-protest-against-demand-to-reject-proposed-excise-policy
liquor-vendors-protest-against-demand-to-reject-proposed-excise-policy

शराब विक्रेताओं ने प्रस्तावित आबकारी नीति को खारिज करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

जम्मू, 26 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर यूटी सरकार की प्रस्तावित आबकारी नीति को खारिज करने की मांग कर रहे जम्मू के शराब विक्रेताओं ने शुक्रवार को आबकारी विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार यह विक्रेता अपनी मांग को लेकर आबकारी विभाग के आयुक्त से मिलने रेलहैड काम्पलेक्स स्थित आबकारी विभाग पहुंचे थे, लेकिन आयुक्त की ओर से समय न दिए जाने से गुससाए इन विक्रेताओं ने विभाग के बाहर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की। इन विक्रेताओं की मांग है कि शराब की दुकानों के लाइसेंसों की नीलामी न की जाए और मौजूदा समय में जैसे सालाना लाइसेंस रिन्यू किए जाते हैं, उसी व्यवस्था को जारी रखा जाए। जम्मू वाइन ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता सरदार चरणजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि सरकार तीस हजार लोगों की रोजी-रोटी छीनने जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री को लेकर समाज में चाहे जो भी धारना हो, उनके लिए यह रोजी-रोटी का साधन है। इस कारोबार में करीब 200 दुकानदार जुड़े हैं और उनके हजारों कर्मचारियों की रोजी-रोटी भी यहीं से चलती है। उन्होंने कहा कि सरकार उनका कत्ल करके कुछ बड़े ठेकेदारों को ला रही है। सिंह ने कहा कि वे छोटे-छोटे दुकानदार हैं और इन बड़े-बड़े ठेकेदारों के सामने नीलामी में बोली लगाने में समक्ष नहीं। उनका पक्ष न सुने जाने का आरोप लगाते हुए चरणजीत सिंह ने कहा कि वे पिछले एक पखवाड़े से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रह्मण्यम से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए कई बार आवेदन किया गया, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in