
जम्मू, 13 मई (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को हार्दिक बधाई दी है। गुरूवार को उपराज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि ईद का त्योहार रमजान के पवित्र महीने की परिणति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह दया, भाईचारे और सद्भाव की भावना का उत्सव है। उन्होंने आगे कहा कि यह शुभ त्योहार एकता के बंधन को और गहरा करे; शांति, समृद्धि और खुशी लाएं। उपराज्यपाल ने कहा कि मैं सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, ईद की नमाज अदा करने और सुरक्षित रहने की अपील करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान