लखनपुर के युवाओं ने मुंसिपल कमेटी लखनपुर परिसर में मृत पशुओं के कंकाल रखकर किया प्रदर्शन
लखनपुर के युवाओं ने मुंसिपल कमेटी लखनपुर परिसर में मृत पशुओं के कंकाल रखकर किया प्रदर्शन

लखनपुर के युवाओं ने मुंसिपल कमेटी लखनपुर परिसर में मृत पशुओं के कंकाल रखकर किया प्रदर्शन

कठुआ, 2 जुलाई (हि.स.)। लखनपुर मुंसिपल कमेटी के खिलाफ लखनपुर के युवाओं ने कमेटी परिसर में मृत पशुओं के कंकाल रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी लखनपुर मुंसिपल कमेटी अपनी जहग खाली नहीं करवा पाई, जोकि गौशाला की जगह है और एक लखनपुर के स्थानीय व्यक्ति द्वारा उप पर अवैध कब्जा किया गया है। युवाओं ने कमेटी के चेयर मैन और कार्यकारी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों की मिलीभगत से ही अतिक्रमण करने वाला व्यक्ति उस जगह पर निर्माण कार्य कर रहा है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि इस जगह पर गौशाला बनानी थी लेकिन मुंसिपल कमेटी लखनपुर इस जगह को अपने कब्जे में नहीं ले रही है, जबकि जगह सरकारी है । उन्होंने कहा कि आए दिन लखनपुर में आवारा मवेशियों की दुर्घटनाओं में मौत हो रही है और इन मृतक मवेशियों को उठाकर रावी दरिया के किनारे फेंक दिया जाता है जिसकी दुर्गंध से लखनपुर के लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर इस जगह पर गौशाला बनाई जाए जिससे आवारा घूमने वाले मवेशियों को इस गोशाला में लाकर रखा जाएगा और उनकी सेवा की जाएगी ताकि आए दिन हो रहे हादसों से निजात मिल सके। युवाओं ने कहाा कि पिछली बार जब प्रदर्शन किया था तो चेयरमैन ने चार दिन का समय मांगा था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जगह खाली नहीं करवाई गई। गौरतलब हो कि बिते कुछ दिनों पहले वार्ड नंबर 7 के पार्षद के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के शिष्टमंडल ने लखनपुर मुंसिपल कमेटी के कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह से मुलाकात कर उनसे लखनपुर पुलिस स्टेशन के समीप खड़ की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की थी और इसी संबंध में कमेटी के कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया था, जिसकी एक कॉपी केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर के सलाहकार केके शर्मा, प्रिंसिपल सेक्टरी, डिविजनल कमिश्नर जम्मू, डिप्टी कमिश्नर कठुआ को भी भेजी गई थी। उस ज्ञापन पत्र में मांग की गई थी कि लखनपुर में अतिक्रमण की गई जमीन को खाली करवा कर वहंा पर गोशाला बनाई जाए। इसी को लेकर 4 दिन पहले लखनपुर मुंसिपल कमेटी में तमाम पार्षदों ने एक बैठक कर लखनपुर में अतिक्रमण कर रहे लोगों को नोटिस भी जारी किया था और इन लोगों को 2 दिनों के भीतर जमीन के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया था। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी मुंसिपल कमेटी लखनपुर ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं वीरवार को मुंसिपल कमेटी लखनपुर ने सिर्फ यह कहकर टाल दिया कि इस मामले में 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार कठुआ उसके सदस्य थे, लेकिन तीन दिन पहला उनका तबादला हो चुका है इसलिए चार दिन का समय ओर लगेगा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिनों के भीतर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो मजबूरन उन्हें इससे बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेवारी मुंसिपल कमेटी लखनपुर की होगी। इस अवसर पर साहिल मेहरा, लब्ली मेहरा, सन्नी, अमित मनी, सोनू कुमार, गग्नदीप, विजय कुमार सहित कई युवा उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in