लद्दाख में जैविक कृषि की अपार क्षमता लद्दाख सांसद
लद्दाख में जैविक कृषि की अपार क्षमता लद्दाख सांसद

लद्दाख में जैविक कृषि की अपार क्षमता लद्दाख सांसद

जम्मू, 30 जून (हि स) । लद्दाख निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने मंगलवार को कहा कि लद्दाख में जैविक कृषि की अपार क्षमता है जिस पर काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि लद्दाख के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की गति तेज हुई है इसके बावजूद लद्दाख में उपलब्ध स्वदेशी संसाधनों को तवज्जो नहीं दी गई जिसमें कृषि मुख्य भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि लेह लद्दाख में विकास की गति को और अधिक बढ़ाने के लिए जैविक कृषि का सहारा लिया जा सकता है जिसमें लद्दाख को संभावित तुलनात्मक लाभ प्राप्त है। लद्दाख में पारंपरिक रूप से जैविक कृषि की जाती है और इसमें लद्दाख अग्रणी है। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में एलएएचडीसी की विशेष सामान्य परिषद की बैठक की गई थी जिसमें कि लद्दाख में जैविक विकास पहल मिशन (मिशन ऑफ ऑर्गेनिक डेवलपमेंट इनीशिएटिव, (एमओडीआई) की नीति, रणनीति तथा कार्रवाई पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा लद्दाख एलजी राधाकृष्ण माथुर को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस मिशन के लिए 500 करोड़ रुपए की को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इस मिशन से लेह लद्दाख के किसानों को काफी मदद मिलेगी इससे कृषि तथा इससे जुड़े क्षेत्रों में बेहतरीन सुधार होगा। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in