जम्मू, 12 जनवरी ( हि स ) । जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर जम्मू समेत सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जम्मू समेत समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं आधुनिक भारत के महान नायक को शत शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि विवेकानंद हमारे मार्गदर्शक है तथा हमें उनके आचरण तथा शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in