जिला कठुआ में कोरोना वायरस से हुइ पहली मौत, दिल्ली से लौटी थी 85 वर्षीय वृद्ध महिला
जिला कठुआ में कोरोना वायरस से हुइ पहली मौत, दिल्ली से लौटी थी 85 वर्षीय वृद्ध महिला

जिला कठुआ में कोरोना वायरस से हुइ पहली मौत, दिल्ली से लौटी थी 85 वर्षीय वृद्ध महिला

कठुआ 30 जून (हि.स.)। भारत में जारी कोरोना वायरस कहर के बीच केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग के जिला कठुआ में भी एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत की पुष्टि हुई है। जम्मू के मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस का इलाज करवा रही 85 वर्षीय वृद्ध महिला की मंगलवार को मौत हो गई। जिला कठुआ में इस संक्रामक रोग से मौत का यह पहला मामला है। इसकी जानकारी जिला उपायुक्त ओपी भगत ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। 85 वर्षीय वृद्ध महिला जोकि जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली की है और 22 जून को दिल्ली से बसोहली पहुंची थी और बसोहली के एक निजी एकांतवास में भर्ती थी। वहीं 26 जून को इस महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी बीच बसोहली स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के लिए महिला को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। जिनकी मंगलवार 30 जून को मौत हो गई। कठुआ में कोरोना से यह पहली मौत है जिससे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब हो कि अब तक जिला कठुआ में कुल 227 कोरोना के पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें 152 कोरोना से स्वस्थ हुए है जबकि 75 कोरोना पॉजिटिव मामले अभी भी एक्टिव है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in