शनिवार और रविवार को जिला कठुआ पूरी तरह से रहेगा बंद, संक्रमण बढ़ते देख जिला उपायुक्त ने जारी किया आदेश
शनिवार और रविवार को जिला कठुआ पूरी तरह से रहेगा बंद, संक्रमण बढ़ते देख जिला उपायुक्त ने जारी किया आदेश

शनिवार और रविवार को जिला कठुआ पूरी तरह से रहेगा बंद, संक्रमण बढ़ते देख जिला उपायुक्त ने जारी किया आदेश

कठुआ, 29 जुलाई (हि.स.)। शनिवार और रविवार को जिला कठुआ पूरी तरह से बंद रहेगा। जिला उपायुक्त ओपी भगत के दिशा निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख जिला उपायुक्त ने निर्देश जारी किया है, जिसमें सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। वही आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को जिले भर में सिर्फ दवाइयों और दूध दही की दुकानें ही खुली रहेंगी, बाकी पूरा शहर बंद रहेगा। हालांकि पिछले सप्ताह भी जिला उपायुक्त द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें सिर्फ रविवार को ही बंद के निर्देश जारी किए थे। लेकिन दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते देख जिला उपायुक्त ने जम्मू-सांबा की तर्ज पर शनिवार और रविवार को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। अब शुक्रवार शाम 5 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक कठुआ जिला पूरी तरह से बंद रहेगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिल/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in