चोरी छुपे रावी दरिया और किड़िया-गड़याल के रास्ते बिना कोरोना जांच करवाए कठुआ में प्रवेश कर रहे है बाहरी राज्य के लोग
चोरी छुपे रावी दरिया और किड़िया-गड़याल के रास्ते बिना कोरोना जांच करवाए कठुआ में प्रवेश कर रहे है बाहरी राज्य के लोग

चोरी छुपे रावी दरिया और किड़िया-गड़याल के रास्ते बिना कोरोना जांच करवाए कठुआ में प्रवेश कर रहे है बाहरी राज्य के लोग

कठुआ, 30 जून (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नागरिकों सहित बाहरी राज्यों के नागरिकों का प्रदेश में प्रवेश जारी है। इनमें से कुछ लोग लखनपुर के रास्ते स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद एकांतवास भर्ती होने के बाद अपने घरों में प्रवेश कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग चोरी छुपे लखनपुर के पास रावी दरिया और किडिया-गड़याल के रास्ते बिना कोरोना जांच करवाए जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर रहे हैं। यह लोग कठुआवासियों के लिए खतरा बन सकते है। सूत्रों की मानें तो कठुआ के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कई इकाइयों में बाहरी राज्य के लोग काम कर रहे हैं जोकि बिना स्वास्थ्य जांच के ही चोरी छुपे रावी दरिया के रास्ते कठुआ में प्रवेश कर चुके हैं। विश्वासनिय सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कुछ लोग ट्रक का सहारा लेकर सह चालक बनकर कठुआ में प्रवेश कर रहे हैं और इनसे मोटी रकम वसूली जा रही है और बाद में इन्हें ट्रक वाले कठुआ में प्रवेश करवा कर उतार देते हैं। कठुआ के औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न इकाइयों में काम करने वाले कई लोग इसी प्रकार जैसे प्रवेश कर चुके हैं, जिनकी कोई भी कोरोना जांच नहीं हुई है। यह लोग कठुआ वासियों के लिए खतरा बन सकते हैं। फिलहाल अभी इनमें से कोई भी बीमार नहीं पड़ा है अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन प्रशासन को इन सब के प्रति सख्ती बरतनी चाहिए। अगर इनमें से एक भी कोरोना संक्रमित पाया गया तो कठुआ में कोरोना फैल जाएगा जोकि संभालना जिला प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाएगा। कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि क्षेत्र में कई लोग सब्जी वाले ऑटो, अंडे वाले ऑटो जो रोजाना पठानकोट से कठुआ आ जा रहे हैं। कुछ लोग इन्हीे आॅटो में बैठकर कठुआ में प्रवेश कर गए हैं और विभिन्न इकाइयों में काम कर रहे हैं और रोजाना कठुआ के बाजारों में भी घूम रहे हैं। अगर कल को इनमें से कोई भी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो इससे कठुआ में कोरोना तेजी से फैल सकता है। इसलिए प्रशासन प्रशासन के साथ-साथ जिला पुलिस को सतर्कता दिखाते हुए जिले के साथ लगती सभी सीमाओं के रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in