kathua-police-freed-18-cattle-smuggler-absconding-case-registered
kathua-police-freed-18-cattle-smuggler-absconding-case-registered

कठुआ पुलिस ने 18 मवेशी मुक्त करवाए, तस्कर फरार, मामला दर्ज

कठुआ, 6 मार्च (हि.स.)। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यह धंधा जारी है। जिला पुलिस ने शनिवार को पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर कठुआ क्षेत्र में 18 पशुओं को तस्करों से मुक्तकराया। एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश अनुसार डीएसएपी मुख्यालय माजिद महबूब की देखरेख में एसएचओ कठुआ विजय कुमार के नेतृत्व मे कठुआ पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग सक्तेचक के समीप नाका लगाकर ट्रक नंबर जेके03बीआर-9717 को रोक कर लताशी ली गई, जोकि पड़ोसी राज्य पंजाब की तरफ से आ रहा था और कश्मीर की ओर जाना था। वहीं तलाशी के दौरान कठुआ पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसमें लदे 18 पशुओं को मुक्तकराया। इसी बीच अंधेरे के फायदा उठाकर चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। वहीं इस संधंर्ब में कठुआ पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in