kathua-police-apprehended-father-daughter-involved-in-drug-trafficking-including-9-grams-of-heroin
kathua-police-apprehended-father-daughter-involved-in-drug-trafficking-including-9-grams-of-heroin

कठुआ पुलिस ने 9 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्करी में शामिल बाप बेटी को पकड़ा

कठुआ, 10 अप्रैल (हि.स.)। एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल द्वारा चलाऐ गऐ नशा मुक्त अभियान के तहत कठुआ पुलिस और एंटी ड्रग यूनिट की संयुक्त टीम ने 9 ग्राम हेरोइन सहित पिछले लंबे समय से नशा तस्करी में शामिल बाप बेटी को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल के निर्देश अनुसार एएसपी रमनीष गुप्ता की देखरेख में एंटी ड्रग यूनिट कठुआ के इंचार्ज विशाल कुमार के नेतृत्व मे एंटी ड्रग यूनिट और कठुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने कठुआ थाना क्षेत्र में अंत्रगत पड़ते चक दराब खान इलाके में नाका लगाकर शक के आधार पर दो लोगों को तलाशी के लिए रोका, जोकि भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नाकामयाब रहा। वहीं तलाशी के दौरान उनसे 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान रूपेश कुमार पुत्र कपूर चंद और कंचन पुत्री रूपेश कुमार दोनों निवासी चक दराब खान कठुआ के रूप में की गई है। गौरतलब हो कि रूपेश कुमार उर्फ बॉबी एक कुख्यात नशा तस्कर है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई एफआईआर दर्ज हैं। जिसमें 228/2020 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट, एफआईआर नंबर 251/2020 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट और एफआईआर 381/2020 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट में कठुआ पुलिस थाना में मामले दर्ज हैं। वहीं इस संधंर्भ में एंटी ड्रग यूनिट की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर संबंधित थाना कठुआ में भेज दिया, जहंा कठुआ पुलिस ने एफआईआर नंबर 164/2021 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in