गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी कठुआ की विद्यार्थियों ने योग्राफी, कामर्स और सोशलाजी विषय पढ़ाने की मांग की
गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी कठुआ की विद्यार्थियों ने योग्राफी, कामर्स और सोशलाजी विषय पढ़ाने की मांग की

गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी कठुआ की विद्यार्थियों ने योग्राफी, कामर्स और सोशलाजी विषय पढ़ाने की मांग की

कठुआ, 21 जुलाई (हि.स.)। गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी कठुआ में विषयों की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने शहीदी चौक में मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि स्कूल में ज्योग्राफी, कामर्स और सोशलाजी का विषय पढ़ाया जाए। छात्राओं में तनु, हेम लता ने कहा कि वे इसी मांग को लेकर गत दिनों जिला प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं। परंतु अब तक कोई इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि हाल ही में दसवीं के परिणाम आए हैं, ऐसे में कई विद्यार्थी उपरोक्त विषय पढना चाहते हैं लेकिन स्कूल में विषयों की सुविधा नहीं है। दसवीं के पास आउट होने वाले विद्यार्थी भी उपरोक्त विषयों को लेकर आखिर कहां जाएंगे। ऐसे में वे मांग करते हैं कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए प्रशासन कदम उठाए और वहां उपरोक्त विषयों को पढ़ाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर गौर न किया गया तो वह आंदोलन और तेज करने को मजबूर हो जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in