jpdcl39s-junior-engineer-arrested-red-handed-taking-bribe
jpdcl39s-junior-engineer-arrested-red-handed-taking-bribe

जेपीडीसीएल की जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जम्मू, 27 मार्च (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो जम्मू ने जम्मू पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेपीडीसीएल) की जूनियर इंजीनियर सुषमा परिहार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद ब्यूरो ने सुषमा परिहार के घर छापेमारी की। इस दौरान इंजीनियर के घर से संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार रानी तालाब डिग्याना के रहने वाले एक व्यक्ति ने बिजली का थ्री-फेस कमर्शियल कनेक्शन लगवाने के लिए कारपोरेशन के पास आवेदन किया था। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गंग्याल कार्यालय के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने उनकी फाइल नई बस्ती मछली मार्केट स्थित कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर सुषमा परिहार के पास भेज दी। कनेक्शन के लिए शिकायतकर्ता सुषमा परिहार कार्यालय पहुंचा लेकिन उन्होंने कनेक्शन देने की एवज में बीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। सुषमा परिहार ने पैसे देने के लिए तीन-चार दिन का समय दिया। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी। जानकारी मिलने पर हरकत में आए एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और शनिवार को सुषमा परिहार को रिश्वत के बीस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in