JMC Mayor started construction work in Shiv Nagar
JMC Mayor started construction work in Shiv Nagar

जेएमसी मेयर ने शिव नगर में निमार्ण कार्य करवाए शुरू

जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने गुरूवार को शिव नगर क्षेत्र में गली नं 30 वार्ड नंबर 33.में गलियों और नालियों का निर्माण कार्य शुरू किया। इस अवसर पर मेयर के साथ वेद गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, कृष्ण वर्मा, और इलाके के अन्य प्रमुख निवासियों के साथ-साथ विजय कुमार गुप्ता सहायक कार्यकारी अभियंता, एस के भट्ट जूनियर इंजीनियर, संबंधित ठेकेदार और हेल्थ एंड इंजीनियरिंग सेक्शन के अन्य फील्ड स्टाफ भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मेयर ने बताया कि यह स्थानीय लोगों की लंबे समय से लंबित मांगें थीं, क्योंकि वे गलियों से गुजरते समय बड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे थे, जो आंशिक रूप से टूट गई थी और स्कूल जाने वाले बच्चे और वरिष्ठ नागरिक अक्सर गलियों की खस्ता हालत के कारण नीचे गिर जाते हैं।उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के ईमानदार प्रयासों के कारण, टाइलों के बिछाने के साथ-साथ टूटे हुए टाइलों के नवीकरण का काम आज 3.29 लाख रुपये की अनुमानित लागत के भीतर शुरू किया गया है और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि वार्ड के शेष सभी विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शक्ति नगर के ऊपरी शिव नगर से होकर आने वाले गहरे नालों के सीवरेज कार्य के साथ-साथ नालों के प्राथमिकता के आधार पर और इस मार्ग पर दिशा-निर्देश पहले ही यूईईडी को जारी किए जा चुके हैं, ताकि रिहायशी इलाके में गंदा पानी की खुराक न गिरे। बरसात के मौसम के रूप में यह हर साल कहर पैदा करता है जिससे निवासियों के मूल्यवान घरेलू सामान को नुकसान होता है। उन्होंने कहा इस कार्यो का निर्माण के साथ ही लोगों को निगम के किए जा रहे कार्यों का सहयोग करना चाहिए ताकि जम्मू को साफ, स्वच्छ, हरा और स्मार्ट शहर बनाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in