jmc-mayor-handed-over-important-responsibilities-to-bjp-councilors
jmc-mayor-handed-over-important-responsibilities-to-bjp-councilors

जेएमसी मेयर ने भाजपा पार्षदों को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

जम्मू, 11 मई (हि.स.)। मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के दौरान जरूरतमंदों, दलितों और आम जनता को सर्वाेत्तम संभव सुविधाएं प्रदान करने के लिए भाजपा ने जम्मू नगर निगम में अपने पार्षदों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जेएमसी के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ परामर्श के बाद जेएमसी की डिप्टी मेयर अधिवक्ता पूर्णिमा शर्मा को मंगलवार को उनके पार्षदों की टीम का प्रभारी बनाया। वह विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगी। वहीं वार्ड 41 के पार्षद संजय बडू को हेल्प डेस्क के प्रभारी के रूप में नामित किया गया है जबकि वार्ड 64 के पार्षद कपिल सिंह चिब को जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रक्त और प्लाज्मा व्यवस्था करने के लिए प्रभारी के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा गुरमीत कौर रंधावा पार्षद वार्ड 69 को सेवा ही संगठन टीम का प्रभारी बनाया गया है, वार्ड 10 के पार्षद अनिल मासूम को उस टीम का प्रभारी बनाया गया है, जो अस्पताल प्रबंधन को देखेगी। वार्ड 52 के पार्षद अजय गुप्ता जम्मू शहर के विभिन्न केंद्रों पर कोविड टीकाकरण प्रबंधन की निगरानी के लिए पार्षदों की टीम के प्रभारी के रूप में नामित किया गया है। वार्ड 29 के पार्षद सुरिंदर सिंह चौधरी को यह कर्तव्य सौंपा गया है वह कोरोना के मृतकों के लिए शमशान से संबंधित विभागों को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। मेयर ने कहा कि जेएमसी के फील्ड स्टाफ के साथ प्रत्येक पार्षद इस तरह के घातक संक्रमण की शुरुआत से ही किसी न किसी तरीके से पिछले डेढ़ साल से लगातार जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी की इस दूसरी लहर से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है लेकिन अभी भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में हमारा देश संकट की इस घड़ी में हर अनमोल जीवन के लिए वीरता से जूझ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पार्षदों की इस टीम को आज सेवा ही संगठन नाम के तहत नामांकित किया गया है, जो स्वेच्छा से संबंधित क्षेत्रों में सेवा करने के लिए एक मिशनरी दृष्टिकोण के रूप में आम जनता को आवश्यक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं, जो कोविड वायरस के संक्रमण को तोड़ने के लिए एक मुख्य कड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in