jmc-decides-to-start-cleanliness-awareness-campaign-people-will-be-made-aware-with-street-plays
jmc-decides-to-start-cleanliness-awareness-campaign-people-will-be-made-aware-with-street-plays

जेएमसी ने स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू करने का लिया फैसला, नुक्कड़ नाटकों से लोगों को किया जाएगा जागरूक

जम्मू, 02 मार्च (हि.स.)। जम्मू नगर निगम ने पूरे शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू करने का फैसला किया है। मंगलवार को निगम कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने लोगों को स्वच्छता हीरो बनने के लिए प्रेरित किया और लोगों से अपने इलाके व आसपास की साफ सफाई में सहयोग भी मांगा। पत्रकारवार्ता में निगम आयुक्त अवनी लवासा भी मौजूद थी। इस दौरान डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत इस अभियान को शुरू किया गया है। जम्मू शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा निस्तारण और उसका सही निपटारा बहुत जरूरी है। ऐसे में लोगों का सहयोग इसमें सबसे आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में लोगों को नुक्कड़ नाटकों व कार्यशालाओं के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने और जम्मू को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग देने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान स्वच्छ वार्ड को वार्ड आफ वीक सम्मान भी मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in