jk-bocwb-sanctioned-40-cases-for-the-amount-of-rs-50-lakhs-to-be-fully-digitized
jk-bocwb-sanctioned-40-cases-for-the-amount-of-rs-50-lakhs-to-be-fully-digitized

जेके बीओसीडब्ल्युडब्ल्युबी पूरी तरह से डिजिटल किये जाने के लिए 50 लाख रुपए की राषि के 40 मामले मंजूर

जम्मू 24 फरवरी (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने जम्मू कश्मीर बिल्डिंग एंड अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (जेकेबीओसीडब्ल्युडब्ल्युबी) के अधिकारियों से कहा कि निर्माण के मुआवजे के मामलों और अन्य कामगारों के लिए समयसीमा तय की जाए और इस प्रक्रिया में लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। सलाहकार ने जेकेबीओसीडब्ल्युडब्ल्युबी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए वित्तीय सहायता मा मलों की स्थिति का मूल्यांकन करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों पर जोर दिया। बैठक में बोर्ड की सेवाओं के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया गति में निर्धारित किये गये समय की जानकारी दी गई। अतिरिक्त डिजिटलीकरण प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा होने की भी जानकारी दी गई। बैठक में सीईओ जेकेबीओडब्ल्यूडब्ल्यूबी, पीर मुजफ्फर और बोर्ड के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। निर्माण श्रमिकों की सुविधा के लिए बोर्ड द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार करने और पंजीकरण और अन्य संबंधित गतिविधियों को और अधिक आसान और सुलभ बनाने के बारे में भी चर्चा की गई। सलाहकार ने सीईओ को इस संबंध में व्यवहार्यता और निर्माण श्रमिकों के लिए इसकी उपयोगिता की जांच करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान मश्तक श्रमिकों के 40 मामले के लिए 50 लाख रूपये मंजूर किए गए जिन्हें जल्द ही डीबीटी मोड द्वारा संबंधित सहायक श्रम आयुक्त के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में जमा किया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि 2020-21 के दौरान जनवरी 2021 की समाप्ति पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों के बीच 162 करोड़ रुपये राशि का वितरण किया गया जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान चार महीने के लिए 1000 रुपये प्रति माह की राहत भी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in