jampk-bjp-pays-tribute-to-brigadier-rajinder-singh
jampk-bjp-pays-tribute-to-brigadier-rajinder-singh

जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह को दी श्रद्धांजलि

जम्मू, 14 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह को पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में श्रद्धांजलि दी। जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रदेश महासचिव (संगठन) अशोक कौल के साथ भाजपा सचिव अरविंद गुप्ता, कार्यालय सचिव तिलक राज गुप्ता, भाजपा राज्य मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप महोत्रा, पुस्तकालय प्रभारी प्रो कुलभूषण मोहत्रा, वरिष्ठ नेता राजीव चाडक, मोहन सिंह राणा, तारिक कीन, बसंत राज ठाकुर, कपिल चिब, भाजयुमो नेता डीके, रविंदर सिंह जामवाल और अन्य ने इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अशोक कौल ने वीर सैनिक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह ने 1947 में कश्मीर को पाकिस्तानी हमलावरों के हाथों में पड़ने से बचाया और दुश्मन से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि जम्मू बहादुर डोगराओं की भूमि है जिन्होंने बहादुरी से दुश्मन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और राष्ट्र की सेवा करने में गर्व महसूस किया। उन्होंने कहा कि उस समय ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह ने सुरक्षाबलों की कमी के बावजूद बड़ी बहादुरी से अपने दुश्मनों को श्रीनगर शहर की और बढ़ने से रोका। अरविंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सीमित संसाधनों के साथ पाकिस्तानी हमलावरों का मुकाबला किया और उन्हें कई दिनों तक उडी में रोका जिससे हजारों लोगों की जान बच गई। वहीं तिलक राज गुप्ता ने युवाओं से राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में योगदान देने को कहा। उन्होंने 1947 में दुश्मन के आक्रमण से राज्य की रक्षा करते हुए अपने सर्वाेच्च बलिदान पर प्रकाश डाला। डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह का इतिहास युवा पीढ़ी को बताना चाहिए ताकि वह इससे प्रेरणा ले सकंे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in