
जम्मू 24 मार्च (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को भी यातायात की आवाजाही के लिए बंद है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। इसलिए यातायात पुलिस ने लोगों से कश्मीर घाटी और रामबन की तरफ यात्रा न करने की सलाह दे रखी है। बता दें कि सोमवार रात में हुई बारिश से चमलवास, शावनवास, मारोग, डिगडोल सहित अन्य स्थानों पर पहाड़ों से मलबा व पत्थर गिरने की वजह से मंगलवार को जम्मू श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया था जो आज यानि बुधवार को भी बंद है। इस बीच मलबा हटा कर राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे वाहनों को सुरक्षित स्थानों की तरफ निकाल दिया गया। वहीं रामबन जिला के कैफेटेरिया मोड़ पर मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है। जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार तीसरे दिन भी यातायात बहाल न होने की वजह से दोनों ओर तीन हजार से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करने का फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। मौसम साफ रहने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा साफ होते ही राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान