jammu-national-highway-closed-again-due-to-rain
jammu-national-highway-closed-again-due-to-rain

बारिश के कारण जम्मूण्श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बंद

जम्मू 17 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू.कश्मीर में शुक्रवार शाम से जारी बारिश के कारण रामबन जिले में कई जगह भूस्खलन हुआ। जिसके चलते जम्मूण्श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से दोनों ओर दो हजार से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। जम्मू.कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार शाम से ही बारिश का सिलसिला जारी है। आज यानि शनिवार सुबह तेज बारिश के बाद जिला रामबन में बेटरी मोड़ए मंकी मोड़ सहित कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। वहीं ट्रैफिक विभाग का कहना है कि मौसम में सुधार होने व राजमार्ग पर गिरे मलवे के हटने के बाद ही वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरने की इजाजत दी जाएगी। यातायात विभाग ने मौसम खराब होता देख वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले से ही वाहनो की आवाजाही बंद कर दी थी। शनिवार को भी कई जगहों पर पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की वजह से जम्मूण्श्रीनगर पर दोनों ओर करीब दो हजार से अधिक वाहन फंस गए हैं। राजमार्ग बंद होते ही यातायात विभाग ने ऊधमपुर के जखैनीए जम्मू के नगरोटा व कश्मीर घाटी से इस ओर आने वाले वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक दिया है। शनिवार को भी जम्मू.कश्मीर के मैदानी तथा पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश होने के कारण लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम में सुधार होगा। इसके बाद 21 से 23 अप्रैल और 26 से 28 अप्रैल के बीच फिर से बारिश होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचारध्मोनिकाध्बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in