jammu-mp-visits-several-panchayats-of-nagrota-constituency-public-meetings
jammu-mp-visits-several-panchayats-of-nagrota-constituency-public-meetings

जम्मू सांसद ने नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र की कई पंचायतों का किया दौरा, की सर्वजनिक बैठकें

जम्मू, 02 अप्रैल ( हि स ) । जम्मू पूंछ संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने शुक्रवार को नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र की कई पंचायतों का दौरा किया तथा सार्वजनिक बैठकें आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता नंद किशोर शर्मा, मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा, शमशेर सिंह, सीनियर नेता हेमराज, सुभाष चंद्र, गारू राम, आशु शर्मा, गणेश कुमार, अंकुश शर्मा, शंभू मास्टर, योगराज तथा अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद समेत अन्य नेताओं ने नगरोटा के खानपुर, जगती, नंडोर, नगरोटा, कत्तल बत्तल, चूर्ता तथा नगरोटा से सटे क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठकें की। इन बैठकों में जम्मू सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके जल्द ही निपटारे का आश्वासन भी दिया। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार लोगों के कल्याण के लिए कड़ा परिश्रम कर रही है। लोगों के उत्थान के लिए समय-समय पर विभिन्न केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को शुरू किया गया है। उन्होंने आगे जल जीवन मिशन योजना पर जोर देते हुए कहा कि आगामी गर्मियों के मौसम में शुष्क इलाकों में पानी की कमी हो सकती है। सांसद ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत इन शुष्क क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए 6 करोड रुपए लगाए गए हैं। उन्हेंने कहा कि प्रधानमंत्री के 2022 तक "हर घर नल और नल में जल" के एक मजबूत नारा दिया है जो लोगों को पीने के पानी की कमी से निजात दिलाएगा। इस बैठक के दौरान सांसद ने लोगों द्वारा रोड की मांग को भी सुना जिस पर उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी तथा पीएमजीएसवाई विभाग मिलकर कुशल सड़क संपर्क के लिए काम कर रहे हैं। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि चुरता-दंसाल-शादाली सड़क का निर्माण कार्य कोविड-19 के प्रकोप के कारण धीमी गति से आगे बढ़ रहा था लेकिन अब यह शीघ्र पूरा होगा। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in