जम्मू कश्मीर के विभिन्न जातीय वर्गों को पीएससी में उचित प्रतिनिधित्व दें: मीर
जम्मू कश्मीर के विभिन्न जातीय वर्गों को पीएससी में उचित प्रतिनिधित्व दें: मीर

जम्मू कश्मीर के विभिन्न जातीय वर्गों को पीएससी में उचित प्रतिनिधित्व दें: मीर

जम्मू, 03 जुलाई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को यूटी सरकार से कहा कि वो लोक सेवा आयोग और ऐसी अन्य संस्थाओं में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जातीय वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दे। जेकेपीसीसी प्रमुख जी.ए. मीर और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उपराज्यपाल से जम्मू-कश्मीर पीएससी और अन्य ऐसे संस्थानों में एसटी, ओबीसी और सिख अल्पसंख्यकों और ऐसे अन्य जातीय वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व देने का आग्रह किया है, जैसा कि पूर्व में था। उन्होंने कहा कि अलग-अलग वर्गों ने इन संस्थानों में उनको प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के बारे में अपनी शिकायतों को उजागर किया है। इसे देखते हुए सरकार को कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों के मद्देनज़र इन मांगों पर विचार करना चाहिए और पिछली प्रथा और प्रक्रिया के साथ-साथ लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं का भी सम्मान करना चाहिए। यह जम्मू और कश्मीर के विषम समाज और बहुलतावादी चरित्र के लिए बेहतर होगा। बयान में हस्ताक्षरकर्ताओं में उपाध्यक्ष रमन भल्ला, मूल राम, जी.एम. सरूरी,, हाजी अब्दुल रशीद, मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा, महासचिव अब्दुल मजीद वानी, ठाकुर मनमोहन सिंह, महासचिव और प्रभारी डीसीसी जम्मू (शहरी) योगेश साहनी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in