जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया
जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

कठुआ, 10 जुलाई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय में जाकर पुलिस के आला अधिकारियों को करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर पंच एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार देश की सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को अपील की थी कि कोरोना योद्धाओं को पूरा सम्मान दें क्योंकि इन्हीं लोगों की वजह से हमारा देश आज इस कोरोना महामारी के साथ सफलतापूर्वक लड़ रहा है। इसलिए हमारा भी दायित्व बनता है कि इन कोरोना योद्धाओं को इनके काम के प्रति इन्हें सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी को जारी रखते हुए उन्होंने आज जिला पुलिस प्रमुख शैलेंद्र मिश्रा, एएसपी रमेश गुप्ता और डीएसपी मुख्यालय माजिद महबूब को अंग वस्त्र पहनाकर प्रमाण पत्र समर्पित कर उन्हें सम्मानित किया है। वहीं एसएसपी कठुआ ने बताया कि पिछले कई महीनों से जिले की कई संस्थाओं कठुआ पुलिस को सम्मानित किया है। इसी प्रकार आज पंच एसोसिएशन ने भी उनके काम को सराहा और कठुआ पुलिस को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई उन्हें उनके कार्य के लिए सम्मान देता है तो कठुआ पुलिस का गौरव बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जो सम्मान दिया जाता है उस सम्मान से कठुआ पुलिस का मनोबल और ज्यादा बढ़ता है। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन के कई सदस्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in