जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देकर चुनाव करवाए केंद्र सरकार: करण भगत
जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देकर चुनाव करवाए केंद्र सरकार: करण भगत

जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देकर चुनाव करवाए केंद्र सरकार: करण भगत

आर.एस. पुरा, 29 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर को जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा देकर चुनाव करवाने की मांग की है। आर.एस. पुरा क्षेत्र में बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता करण भगत ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की जरूरत है और राज्य में लोकतंत्र की बहाली के लिए जल्द से जल्द चुनाव भी करवाए जाने चाहिए। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार 5 अगस्त को धारा 370 हटाने का एक साल पूरा होने पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस सरकार भाजपा से पूछना चाहती है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर की आम जनता को क्या मिला है। जम्मू कश्मीर में पिछले 1 साल से मोबाइल इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है जिसका नुकसान जम्मू कश्मीर की आम जनता को हो रहा है। इसके अलावा सरकार ने यह दावा किया था कि धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में कई उद्योग लगेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सरकार को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि आखिर 1 साल के बीच कितने उद्योग जम्मू कश्मीर में लगे हैं और कितने युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में एक भी परियोजना को शुरू नहीं किया है और जो कांग्रेस के समय योजनाओं की शुरुआत हुई थी सरकार सिर्फ उनका ही उद्घाटन करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ जम्मू कश्मीर की जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब चुनाव लड़ने से पीछे हट रही है क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी चुनावों में करारी हार होने वाली है। इस अवसर पर पार्टी के जवाहर सिंह, जसमीत सिंह, अंकुश कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in