जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए बनाए जाएं बंकर -चंदेल
जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए बनाए जाएं बंकर -चंदेल

जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए बनाए जाएं बंकर -चंदेल

जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना के नेशनल चेयरमैन राजू चंदेल ने सोमवार को जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जल्द से जल्द भूमिगत बंकर बना कर दे क्योंकि लगातार पाकिस्तान उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है और बेवजह सीमावर्ती इलाके में रह रहे भारतीय नागरिकों पर आकारण गोलीबारी कर बेमौत मार रहा है।.पाकिस्तानी सेना द्वारा अब तक बड़ी संख्या में सीमावर्ती इलाके में रह रहे ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चुकी हैं। पाकिस्तानी सेना के जवान भारी मोर्टार व तोपों के गोलों से सीमावर्ती इलाके में रह रहे हमारे भारतीय भाई बहनों पर, उनके मकानों पर, उनके मवेशियों आदि पर .बेवजह गोलाबारी करता है जिसमें बेज़ुबान मवेशी या तो मर जाते हैं या गंभीर रूप से घायल अपंग हो जाते हैं उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि सीमावर्ती इलाके में रह रहे हमारे भारतीय नागरिकों के लिए जमीनी बंकर अधिक से अधिक संख्या में बना कर दे जिससे कि भारतीय नागरिकों की जो सीमावर्ती क्षेत्रों में रहे जो रह रहे हैं उनकी जान-माल की रक्षा की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in