jammu-and-kashmir-teachers-association-raises-issues-of-teacher-fraternity-in-front-of-ceo-kathua
jammu-and-kashmir-teachers-association-raises-issues-of-teacher-fraternity-in-front-of-ceo-kathua

जम्मू-कश्मीर शिक्षक एसोसिएशन ने सीईओ कठुआ के समक्ष शिक्षक बिरादरी के मुद्दे उठाए

कठुआ, 22 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर शिक्षक एसोसिएशन की कठुआ इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षक बिरादरी की समस्याओं को लेकर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ जगजीत सिंह ने मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मुख्य जम्मू-कश्मीर शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, यूटी मीडिया प्रचार सचिव प्रदीप चैधरी, यूटी कोऑर्डिनेटर सुनील सलारिया और जिला अध्यक्ष कठुआ सुनील भारद्वाज द्वारा जेके टीचर्स एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ के कार्यालय में जिला कठुआ के शिक्षक बिरादरी की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें जोलन शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से शिक्षकों की टुकड़ी के रूप में कुछ जोनल शिक्षा अधिकारियों ने अपने कार्यालयों में कुछ शिक्षकों को संलग्न किया। इसी प्रकार समयबद्ध पदोन्नति के सभी लंबित फाइलों के कार्यों को पूरा किया जाए। इसी बीच तीसरी मांग में शिक्षकों की सेवा पुस्तकों को पूरा करने के लिए सभी क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ ने प्रतिनियुक्ति को धैर्य से सुना और प्राथमिकता के आधार पर मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनियुक्ति में हेम राज मिश्रा, सुरेश कुमार, मोहम्मद सलीम, मदन लाल, कुलदीप चंद, मुलख राज, मणि राम, यश पॉल, चंबल सिंह, केवल सिंह, सुभाष कुमार, दौलत राज, संदीप कुमार, अजीत सिंह, भूपिंद्र सिंह सहित अन्य शामिल रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in