iti-course-promoted-by-skills-department-new-itis-established-samun
iti-course-promoted-by-skills-department-new-itis-established-samun

कौशल विभाग द्वारा आईटीआई कोर्स पदोन्नत, नए आईटीआई स्थापितः समून

जम्मू, 08 फरवरी (हि.स.)। कौशल विकास विभाग (एसडीडी) के प्रिंसिपल सचिव, डॉ. असगर हसन सामून ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 52 के अलावा नए निजी आईटीआई और अतिरिक्त इकाइयों को खोलने के लिए हाल ही में जारी संशोधित दिशानिर्देशों का जायजा लिया। सरकारी आईटीआई के साथ-साथ निजी क्षेत्र के आगे सुधार पर विस्तृत चर्चा हुई और वर्तमान में कौशल विकास विभाग ने विभिन्न ट्रेडों के उन्नयन के लिए पहल की जिसमें इलेक्ट्रीशियन, सीओपीए, फिटर, मैकेनिक मोटर वाहन, वेल्डर, स्टेनोग्राफर, सिलाई इत्यादि शामिल हैं। प्रौद्योगिकी, ड्रेस मेकिंग, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव, बसोहली पेंटिंग, ड्राफ्ट्समैन सिविल, प्लम्बर, फैशन डिजाइन नेटवर्क आदि। बैठक में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के दौरान सूचित किया गया कि ट्रेडों के आधार पर 13,000 छात्रों को 6 महीने से 2 साल तक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में जेके यूटी में आईटीआई में प्रवेश दिया गया है। प्रिंसिपल सचिव ने निदेशक एसडीडी को निर्देश दिया कि वे बाजार मूल्यों के अनुसार कौशल पाठ्यक्रमों में सुधार और उन्नयन के लिए पहल करें ताकि आईटीआई के निवर्तमान छात्रों को उनकी आकांक्षाओं के रूप में नौकरी मिल सके। सामून ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बुनियादी ढांचा समिति प्रस्तावित आईटीआई के परिसर का निरीक्षण करे और निदेशालय को सिफारिश सत्यापन रिपोर्ट और डीजीटी, एनसीवीटी, एससीवीटी द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार अंतिम निर्णय लेने के लिए प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि नए आईटीआई की स्थापना के लिए दिशानिर्देशों मानदंडों के आवेदन फार्म, अतिरिक्त ट्रेड कौशल विकास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in