interstate-drug-smuggling-racket-busted-three-arrested-including-07-kg-cannabis
interstate-drug-smuggling-racket-busted-three-arrested-including-07-kg-cannabis

अंतरराज्यीय नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड, 07 किलोग्राम गांजा सहित तीन गिरफ्तार

कठुआ, 1 मार्च (हि.स.)।एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा द्वारा चलाऐ गऐ नशा मुक्त अभियान के तहत जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी हालिया कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें बिहार राज्य के दो गैर-स्थानीय लोग और उनके साथ एक सांबा के युवक को गिरफ्तार किया गया। तीनों की तलाशी के दौरान नशीला पदार्थ 07 किलोग्राम गांजा बरामद किया और आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ डाॅ. शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश अनुसार एएसपी रमनीष गुप्ता और एसएचओ कठुआ के नेतृत्व मे और नशा विरोधी दल की संयुक्त देखरेख में कठुआ पुलिस की टीम ने कठुआ थाना के अंत्रगत पड़ते रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नाका लगाकर तीन संदिग्ध को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका जोकि भागने की कोशिश कर रहे थे। वहीं तलाशी के दौरान नशीला पदार्थ 07 किलोग्राम गांजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान धरमजीत कुमार पुत्र सकाल दया निवासी रामपुर पीएस राघवपुर जिला विशाली बिहार दूसरा पंचू राय पुत्र झाँका राय निवासी रामपुर जिला विशाली, बिहार जबकि तीसरा राजिंद्र कुमार पुत्र सेवा राम निवासी बारी ब्राह्मण जिला सांबा के रूप में की गई है। वहीं इस संधंर्भ में कठुआ पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर एफआईआर नंबर 99/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in