inauguration-of-the-office-of-the-president-and-vice-chairman-of-the-district-development-council-kathua-with-incense-and-chanting
inauguration-of-the-office-of-the-president-and-vice-chairman-of-the-district-development-council-kathua-with-incense-and-chanting

जिला विकास परिषद कठुआ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्यालय का हवन और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ उद्घाटन

कठुआ, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिला विकास परिषद कठुआ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्यालयों का लखनपुर में पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया। सोमवार को जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में टूरिज्म विभाग का भवन जोकि पिछले कई सालों से खाली पड़ा था, उसमें जिला विकास परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें जिला विकास परिषद कठुआ के अध्यक्ष कर्नल महान सिंह और उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू के साथ पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, डीडीसी सदस्य, बीडीसी सदस्यों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन और पूजा अर्चना कर कार्यालय का उद्घाटन किया। जिला विकास परिषद के अध्यक्ष कर्नल महान सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर यूटी में पंचायती राज थ्री टायर सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए जो कदम उठाया है वह सराहनीय है। जिससे जम्मू कश्मीर यूटी के सभी जिलों का विकास होगा और जनमानस की परेशानियों का समाधान भी जल्द होगा। कर्नल महान सिंह ने यूटी सरकार और जिला प्रशासन को कार्यालय मुहैया करवाने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने जिला सचिवालय कठुआ के आसपास डीडीसी कार्यालय खोलने की मांग रखी थी, लेकिन कठुआ सचिवालय में कोई भी कार्यालय खाली नहीं था। जिसके चलते जिला प्रशासन ने प्रवेश द्वार लखनपुर में टूरिज्म मार्ट जोकि पिछले कई सालों से खाली पड़ा था और उसका कोई भी उपयोग नहीं किया जा रहा था। उसी को उन्होंने जिला विकास परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कार्यालय के तौर पर खोलने का फैसला लिया है, जिसका आज उद्घाटन किया गया। इसी बीच मीडिया कर्मियों द्वारा सवाल पूछा गया कि जिला विकास परिषद का कार्यालय जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर जोकि रेड जोन में खोला गया है और लोगों को इस कार्यालय तक पहुंचने के लिए लखनपुर में स्थापित किया गया टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ेगा और डीडीसी के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए पहले टोल चुकाना पड़ेगा। उस पर महान सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जिला उपायुक्त राहुल यादव से लिखित में पत्र दिया है और उनके समक्ष इस मामले को रखा है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त जल्द इस पर संज्ञान लेंगे और जेके08 नंबर गाड़ियों को लखनपुर में टोल मुक्त किया जाएगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in