in-madheen-national-conference-activists-demonstrated-against-the-ut-government-due-to-rising-inflation-demanded-that-madhin-tehsil-be-made-a-separate-assembly-constituency
in-madheen-national-conference-activists-demonstrated-against-the-ut-government-due-to-rising-inflation-demanded-that-madhin-tehsil-be-made-a-separate-assembly-constituency

मढ़हीन में नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर यूटी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, मढहीन तहसील को अलग विधानसभा क्षेत्र बनाने की मांग की

कठुआ, 24 फरवरी (हि.स.)। बुधवार को नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता धर्मपाल कुंडल और युवा नेता चरनप्रीत सिंह डिंपी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने तहसील हेड क्वार्टर महढ़ीन में यूटी सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसमें उन्होंने मढहीन तहसील को अलग विधानसभा क्षेत्र बनाने की मांग की और दिन प्रतिदिन बढ़ती डीजल पेट्रोल की कीमतों और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार और यूटी सरकार को घेरा। नेका के वरिष्ठ नेता धर्मपाल कुंडल ने कहा कि तहसील मढहीन को अलग विधानसभा क्षेत्र घोषित किया जाए क्योंकि मढ़हीन तहसील के अंतर्गत कोई पंचायतें पड़ती हैं और अलग विधानसभा क्षेत्र का दर्जा मिलने से मढ़हीन तहसील का और ज्यादा विकास होगा। वही दिन प्रतिदिन गैस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता कुंडल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आम जनता को हर क्षेत्र में मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि भाजपा के शासनकाल में पेट्रोल की कीमत 100रू को भी पार कर गई है और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है और भाजपा महंगाई को रोकने में नाकामयाब रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को सिर्फ बेरोजगारी मिल रही है बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि जम्मू कश्मीर के युवा दरबदर ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सत्ता में आई थी तो उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन वह दावे आज खोखले पड़ गए हैं। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष घगवाल कुलदीप वर्मा, सूबेदार नागरमल, हरबंस लाल वर्मा, रविंदर गुप्ता, गणेश सिंह, रविंद्र कुमार, गणेश दास सहित अन्य शामिल रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in