in-kacharyal-area-the-soldiers-of-the-indian-army-gave-a-befitting-reply-to-their-enemy
in-kacharyal-area-the-soldiers-of-the-indian-army-gave-a-befitting-reply-to-their-enemy

कचरयाल इलाके में भारतीय सेना के वीरों ने अपने दुश्मन को दिया था मुंहतोड़ जवाब

जम्मू, 08 मई (हि.स.)। 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की यादों को ताजा करने के लिए सेना की स्वर्णिम मशाल शनिवार को प्लांवाला के कचरयाल पहुंची। शनिवार को विजय मशाल के कचरयाल पहुंचने पर वार मेमोरियल में उन जवानों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने पचास साल पहले लड़ाई में दुश्मन को तबाह किया था। इस मौके पर सेना के जवानों की टुकड़ी ने शस्त्र उलटे कर अपने शहीदों को सलामी दी। इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ युद्ध में हिस्सा ले चुके कई पूर्व सैनिक भी मौजूद थे। कचरयाल इलाके में भारतीय सेना के वीरों ने अपने से कई गुणा अधिक दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया था। अखनूर डिवीजन के प्लांवाला इलाके में तीन दिन तक कार्यक्रम करने के बाद विजय मशाल रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके के लिए रवाना हो जाएगी। सोमवार से सुंदरबनी में सेना के मिलिट्री स्टेशनों में विजय मशाल के सम्मान में कार्यक्रम होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in