illegal-modified-motorcycle-load-carriers-running-on-the-streets-of-kathua-city
illegal-modified-motorcycle-load-carriers-running-on-the-streets-of-kathua-city

कठुआ शहर की सड़कों पर सरेआम दौड़ रहे हैं अवैध मॉडिफाइड मोटरसाइकिल लोड कैरियर,

कठुआ, 11 अप्रैल (हि.स.)। आजकल बाइक खरीदने के बाद उसे कस्टमाइज करने का ट्रेड जोरों पर है लेकिन बिना नियमों की जानकारी के ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आपकी बाइक के साथ कोई छेड़छाड़ की तो यह भारी साबित होगा मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के मुताबिक विकल के बेसिक स्ट्रक्चर से छेड़छाड़ कानून का उल्लंघन है यह नियम बाइक, कार, बस और ट्रक जैसे सभी बहनों पर लागू होता है और ऐसा करने पर बाइक का रजिस्ट्रेशन तक रद्द हो सकता है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 52 ए के मुताबिक मैन्युफैक्चर की तरफ से दी जाने वाली ओरिजिनल स्पेसिफिकेशन को बनाए रखना जरूरी है नियम के तहत कार्य बाइक में एक्सटीरियर जा इंजन के साथ किसी प्रकार का मॉडिफिकेशन गैर कानूनी है। लेकिन जिला कठुआ में अवैध ढंग से मोटर साइकिल को मॉडिफाई करके लोड कैरियर बनाने का धंधा जोरों पर है और राष्ट्रीय राजमार्ग व शहर की मुख्य सड़कों पर दौड़ते नजर आते है, जबकि राज्य परिवहन विभाग मौन है। गौरतलब हो कि पिछले 1 साल से जिला कठुआ में अवैध रूप से मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड करके उसके पीछे एक रेडी लगाई जा रही है और लोड कैरियर का काम लिया जा रहा हैं। वहीं जब एक अवैध निर्माण लोड कैरियर चालक से पूछा तो उसने बताया कि इसका रजिस्ट्रेशन नहीं है और पंजाब से तैयार करवाया गया है। जहंा तक कि इन अवैध निर्मित मोटरसाइकिल रेहड़ी का इंश्योरेंस भी नहीं है और ना ही यह कहीं से पंजीकृत है। मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड करके लोड कैरियर बनाने में ज्यादातर चोरी वाले मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसको ज्यादातर पड़ोसी राज्य पंजाब से बनवा कर लोग लाते हैं और अब कठुआ में भी कुछ लोगों ने मॉडिफाइड करना का अवैध धंधा शुरू कर दिया है। इन अवैध लोड कैरियर का सब्जी, कबाड़ का सामान आदि ढोने में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन ना ही इन के इंश्योरेंस हैं और ना ही इनके नंबर। आपको यहां पर बताना ठीक रहेगा कि अगर कल को इस अवैध मॉडिफाइड मोटरसाइकिल रेडी से दुर्घटना होती है तो किसी को भी इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलेगा, उस वक्त जो इसकी चपेट में आएगा उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। यह अवैध रेहड़ियंा ज्यादातर राष्ट्रीय राजमार्ग या शहर के बीचोंबीच पर सुबह दोपहर शाम तोड़ती दिखती हैं और इन अवैध मॉडिफाइड लोड कैरियर का इस्तेमाल ज्यादातर बाहरी राज्य के लोग कर रहे हैं। वही अवैध मॉडिफाइड मोटरसाइकिल लोड कैरियर की वजह से कठुआ के ऑटो चालकों को भी नुकसान हो रहा है। ऑटो चालकों का कहना है कि उन्होंने लोन लेकर लोड कैरियर ऑटो खरीदे हैं और जब सुबह सब्जी मंडी में जाते हैं तो अवैध मॉडिफाइड मोटरसाइकिल गाड़ियां खड़ी रहती हैं और ज्यादातर लोग इन के जरिए सब्जी मंडी से दुकान तक समान ले जाते हैं। जिसका लोड कैरियर आॅटो वालों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक तो पहले से ही डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं और ऊपर से इन अवैध मॉडिफाइड मोटरसाइकिल लोड कैरियर की वजह उन्हें सही दाम भी नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि अवैध मॉडिफाइड की गई रेडी मोटरसाइकिल वाले मात्र 50 रूपेय में भी सामान ले जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। उनका कहना है कि वह आरटीओ कार्यालय में लोड कैरियर का सालाना टैक्स भरते हैं, उसके अलावा कई प्रकार के अन्य टैक्स का भी भुगतान करते हैं, लेकिन यह चोरी वाले मोटरसाइकिल जिन्हें पीछे से काटकर एक रेडी बनाया गया है धड़ल्ले से शहरों में अपना काम कर रहे हैं। जिन पर ना तो आरटीओ कार्यालय विभाग के किसी कर्मचारी की नजर पड़ती है और ना ही यातायात ट्रैफिक पुलिस की कोई नजर है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर यह गाड़ियां चोरी के मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड करके इस तरह की रेहड़ियंा बनाई गई हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in